कानपुर, संवाददाता : एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के मामले में फरार था। एसटीएफ की टीम ने नैनिताल से धर दबोचा।
फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर वकालत करने के मामले में फरार चल रहे अधिवक्ता आशीष शुक्ला को एसटीएफ ने नैनीताल से पकड़ा है। उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वह कोर्ट से जमानत कराने के बाद से गायब था। उस पर 25 हजार का इनाम था। अधिवक्ता अखिलेश दुबे मुक्ति मोर्चा में भी शामिल रहा। उसका कुछ दिन पहले भाजपा नेता भूपेश अवस्थी के वायरल वीडियो के जवाब में वीडियो जारी हुआ था।
बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने कोतवाली में अधिवक्ता आशीष शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उस पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर विधि स्नातक की डिग्री लेकर वकालत करने का आरोप था। कोतवाली पुलिस ने आशीष शुक्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के मामले में फरार था। एसटीएफ की टीम ने नैनिताल से धर दबोचा।
अधिवक्ता को इस शर्त पर अग्रिम जमानत मिल गई कि अगर आवेदक मूल शैक्षिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तलब होता
अधिवक्ता को इस शर्त पर अग्रिम जमानत मिल गई कि अगर आवेदक मूल शैक्षिक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए तलब होता है या फिर उसे नोटिस भेजा जाता है तो वह जांच अधिकारी को दस्तावेज दिखाएगा। आशीष शुक्ला ने अग्रिम जमानत की शर्तों का पालन नहीं किया जिससे पुलिस की अपील पर उसकी अर्जी खारिज हो गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ उसे शहर लेकर आ रही है। गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भूपेश अवस्थी की तलाश में दबिश जारी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें भूपेश अवस्थी की तलाश में जुट गई हैं। उनके खिलाफ महिला कारोबारी ने 15 साल पुराने मामले में पुर्नविवेचना की मांग की थी। कोर्ट के आदेश के बाद से दोबारा जांच शुरू हो गई है। भूपेश अवस्थी समेत अन्य की तलाश जारी है। कुछ जगहों पर दबिश भी दी गई थी।
