नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : सुनील दत्त बॉलीवुड के वरिष्ठ कलाकारों में गिने जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सुनील दत्त ने बेशुमार शोहरत कमाई। बाद में उन्होंने राजनीति को करियर बना लिया, लेकिन सबसे पहले सुनीलम दत्त ने रेडियो अनाउंसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। 6 जून को उनकी जन्मदिन है। इस खास मौके पर जानते हैं सुनील दत्त से जुड़ा एक दिलचस्प कहानी।
सुनील दत्त भले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का चमकते सितारे रहे हो, लेकिन उनकी राह कभी आसान नही थी। अभिनेता का जन्म गुलामी के दौर में हुआ था और जब 5 वर्ष के थे तो उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी।
लखनऊ से मुंबई गए सुनील दत्त
सुनील दत्त जब 18 वर्ष के थे जब भारत का बटवारा हो गया। ऐसे में वो अपनी मां को लेकर पंजाब में जा कर बस गए। कुछ वक्त सुनील दत्त उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी रहे । वो पढ़ाई करने के लिए मुंबई चले गए और जय हिंद कॉलेज में पढ़ाई शुरू कर दी ।
रेडियो अनाउंसर बन की शुरुआत
सुनील दत्त ने मुंबई में कई छोटे- बड़े कार्य किए। इसके बाद उन्होंने रेडियो चैनल में कार्य मिल गया। बतौर रेडियो अनाउंसर सुनील दत्त ने अपनी आवाज का जादू चलाया। उर्दू पर अच्छी पकड़ और दमदार आवाज के कारण वो बहुत ही प्रसिद्धि हो गए।
सुनील दत्त की डेब्यू फिल्म
रेडियो के बाद सुनील दत्त ने बॉलीवुड की ओर रुख किया। सुनील दत्त फिल्म ‘रेलवे प्लेटफॉर्म’ से डेब्यू किया था। जबकि, पहली फिल्म के साथ वो ज्यादा पहचान हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन कई बड़े डायरेक्टर्स ने उन्हें नोटिस कर लिया। 6 वर्ष बाद सुनील दत्त को महबूब खान ने फिल्म मदर इंडिया में कार्य करने का ऑफर दिया। इसके साथ ही सुनील दत्त हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में रातों- रात स्टार बन गए। इसके बाद अभिनेता ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।