नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : सनी देओल हिंदी सिनेमा के सबसे टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं, जो दशकों से फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर जो क्रेज दिखा, उससे ये यकीन हो गया कि चाहे जितने नए सितारे इंडस्ट्री में आ जाए, सनी देओल की जगह कोई नहीं ले सकता है।
‘गदर 2’ में सनी देओल के एक-एक डायलॉग से सिनेमाघर फैंस की सीटियों से गूंज गया था। सिर्फ इसी फिल्म में नहीं, बल्कि उनकी हर फिल्म में उनका डायलॉग डिलीवर करने का तरीका लाजवाब होता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि सनी देओल बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही, शूटिंग करते हैं। जी हां, उन्होंने कभी भी स्क्रिप्ट पढ़कर डायलॉग नहीं बोला।
एक हालिया इंटरव्यू में किया खुलासा
सनी देओल ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह बिना स्क्रिप्ट पढ़े डायलॉग बोलते हैं। आप की अदालत में उन्होंने कहा- मैं कभी कोई स्क्रिप्ट नहीं पढ़ता, क्योंकि मैं पढ़ नहीं सकता। मैं कभी कोई डायलॉग नहीं पढ़ता, मैं उन्हें महसूस करता हूं और इमोशन को व्यक्त करता हूं। जब कोई निर्देशक मुझे स्क्रिप्ट देता है, तो मैं नहीं पढ़ता। मैं अक्सर उनसे इसे सुनाने के लिए कहता हूं कि वह मुझसे क्या कहना चाहते हैं, तो मैं उसे अपने अंदाज में कहता हूं।
सनी देओल ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि आखिर क्यों वह स्क्रिप्ट नहीं पढ़ते हैं। सनी ने कहा- मैसेज का सामने आना जरूरी है। अगर मैं डायलॉग सुनता हूं तो मेरे लिए रीडिंग आसान हो जाती है। मैं शब्दों को बेहतर ढंग से समझता हूं। यह मेरे लिए आसान हो जाता है। आखिर में डायलॉग्स को ऐसे बोलना चाहिए, जो पर्सनल लगे, न कि डायलॉग की तरह।
11 अगस्त 2023 क अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई थी, जिसने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।