श्रीनगर, संवाददाता : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज लगातार तीसरे दिन भी मूठभेड़ जारी है। सुरक्षबलों ने आज एक और आतंकी को मार गिराया है।
अब तक कुल तीन आतंकी मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर रखी है और ऑपरेशन जारी है। बता दें कि इससे पहले कुलगाम जिले के अखल इलाके (Kulgam Encounter) में देर रात चली मुठभेड़ में जवानों ने अब दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।