लखनऊ,रिपब्लिक समाचार, संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने रविवार को नामांकन कर दिया। सुषमा के साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे। जिसमे केंद्रीय मंत्री और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, लखनऊ के पूर्व मेयर और डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा, राजेश्वर सिंह समेत तमाम बड़े नेता मौके पर सुषमा के साथ दिखे । जबकि इस दौरान संयुक्ता भाटिया और उनके परिवार के कोई भी व्यक्ति टिकट न मिलने के चलते सुषमा के समर्थन में खड़ा नजर नहीं आया।
ऐसी चर्चा थी कि पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी अपनी पत्नी के लिए मेयर पद की टिकट दिलाना चाहते थे । जबकि उनकी पत्नी को भी टिकट नहीं मिल पाया है। इसके बावजूद दिनेश शर्मा ने सुषमा खर्कवाल के नामांकन में पहुंचकर यह दिखा दिया कि पार्टी ही सर्वोपरि ,उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। दिनेश शर्मा लखनऊ के दो बार मेयर भी रहे चुके हैं। जबकि उस समय प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं थी।
माफिया अतीक अहमद के हत्या के बाद लखनऊ में भी सुरक्षा बढ़ा दिया गया है। नामांकन स्थल पर करीब 200 से ज्यादा पुलिस वाले उपस्थित थे। सभी लोगों के आई कार्ड चेक किये जा रहे थे। यहां तक कि नामांकन स्थल पर मीडिया वालों की भी अंदर जाने की छूट नहीं थी। नगर निगम लखनऊ के दोनों और 50 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग की जा चुकी थी। नगर निकाय चुनाव में नामांकन करने का आखरी तारीख 17 अप्रैल है।