विश्व स्वास्थ्य दिवस : स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन

health-rally

लखनऊ,रिपब्लिक समाचार,अमित चावला : आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, जिला- बाराबंकी में स्थित अरनव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र – छात्राओं ने सतरिख कस्बे के निवासियों के बीच एक स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली। इस रैली को बाराबंकी के सांसद श्री उपेन्द्र रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा क्षेत्र वासियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस के महत्व के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

लखनऊ शहर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डा. अशोक निराला के कुशल मार्ग दर्शन में इस रैली का आयोजन किया गया तथा इस रैली में, संकल्पना फाउंडेशन की अध्यक्षा एवं स्त्री-रोग विशेषज्ञ डा. श्रीमती प्रतिभा सचान भी उपस्थित रहीं। डा. श्रीमती प्रतिभा ने बताया कि उनका संस्थान, सतरिख कस्बे में एक अस्पताल संचालित करता है, जिसमें लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाता है तथा 24 घंटे अस्पताल की इमरजेंसी सेवा उपलब्ध रहती है । संस्था, देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए , आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी के लिए , निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु, सदैव तत्पर रहती है। इस रैली का नेतृत्व, अरनव पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डा श्रीमती एन वी लक्ष्मी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं