Cricket : T20I Series के लिए हुआ स्क्वॉड का ऐलान, हार्दिक की हुई वापसी

cricket-news

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : T20I Series : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पांच मैचों की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है। वहीं शुभमन गिल भी इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं। लेकिन वह इस सीरीज में खेलेंगे या नहीं यह उनके फिटनेस पर निर्भर करेगा। इस सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे।

रिंकू और नितीश रेड्डी हुए स्क्वॉड से बाहर
टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए रिंकू सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं नितीश कुमार रेड्डी को भी टी-20 टीम से बाहर किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को स्क्वॉड से क्यों बाहर किया गया है, इसको लेकर सेलेक्शन कमिटी की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हार्दिक पांड्या की हुई वापसी

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और टीम में उनकी वापसी भी हो गई है। हार्दिक ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 77 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और चार छक्के लगाए।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर

IND vs SA: टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे टी-20 मैच के लिए दोनों टीमें न्यू चंडीगढ़ पहुंचेगी, ये मैच 11 दिसंबर को होगा। सीरीज का तीसरा मैच धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज का चौथा टी-20 लखनऊ में 17 दिसंबर और आखिरी टी-20 मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। अब इस सीरीज में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World