लखनऊ, शिव सिंह : नगरनिगम जोन आठ के खरिका वार्ड प्रथम में तालाब की भूमि पर जबरन कब्जा कर निर्माण कर रहे दबंग को रोके जाने पर माहौल गरम हो गया। निर्माणकर्ता निर्माण पर आपत्ति जताने वालों से भिड़ गया।स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पहुंचे वार्ड के पार्षद के सामने भी दबंग ताल ठोकता रहा।विवाद बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
खरिका प्रथम वार्ड के पार्षद केएन सिंह के मुताबिक वार्ड निवासी सुल्तान खान दूसरा गाटा संख्या दिखा कर सरकारी तालाब की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है।सुल्तान खान गाटा सं० 107 के कागजात दिखा कर गाटा संख्या 108 की जमीन पर निर्माण करवा रहा था जो कि तालाब में दर्ज है।
दबंग सुल्तान खान इस जमीन पर कब्जा करके जबरन मदरसा बनाने की धमकी दे रहा है।निर्माण को स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश की तो सुल्तान आपे से बाहर हो गया।लोगों ने इसकी शिकायत मौजूदा पार्षद केएन सिंह से की।मामले की गंभीरता को देखते हुए पार्षद एवं समाज सेवक शुभम सिंह, भक्ति सिंह, सनी रावत सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे और दबंग सुल्तान को काम रोकने को कहा तो वो उनसे भी भिड़ गया।
मजबूरन पुलिस को बुलाया गया।पुलिस ने चल रहे निर्माण को तत्काल रुकवा दिया।विधायक सरोजनी नगर डा राजेश्वर सिंह ने नगर आयुक्त और कमिश्नर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद करा दिया गया है।