बालाघाट, संवाददाता : एक महिला ने अपने तलाकशुदा पति को फंसाने के लिए अपनी ही चार वर्ष की बच्ची के अपहरण की साजिश रची और स्वयं पुलिस थाने में जाकर बच्ची के अपहरण की झूठी शिकायत दर्ज कराई। यह प्रकरण लांजी थाना क्षेत्र के दखनीटोला से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आंचल पति अर्जुन रामटेक्कर वार्ड 18 दखनीटोला निवासी है।
आंचल ने 28 अप्रैल को पुलिस थाने जाकर अपनी चार वर्ष की बच्ची के अपहरण कर लिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई। संदेह के आधार पर अपने तलाकशुदा पति अर्जुन का नाम लिखवाया। मामले की गंभीरता से लेते हुए लांजी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 भादवि के तहत मामला पंजी कृत कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई।
टीम ने अपह्त बालिका की जांच शुरू की गई। बालिका को कुछ घंटों में ही आरोपित मनीराम रामटेक्कर दखनीटोला के कब्जे से बरामद कर लिया। इसके बाद पूरा मामला साफ हो गया । इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपीगण राजकुमार पिता संतोष आसटकर 20 वर्ष, मनीराम पिता कारू रामटेक्कर 70 वर्ष व आंचल पति अर्जुन रामटेक्कर तीनों निवासी दखनीटोला के विरुद्ध धारा 363, 182, 211, 120 बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पति को फंसाने के लिए की थी साजिश
पुलिस के अनुसार , मां आंचल रामटेक्कर ने ही अपने तलाकशुदा पति अर्जुन रामटेक्कर निवासी नीमटोला को झूठे अपहरण के आरोप में फंसाने के लिए भाई राजकुमार व नाना मनीराम रामटेक्कर के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक अपहृत बालिका का अपहरण कराया गया था। पुलिस ने बच्ची को छत्तीसगढ़ के छुई खदान थाना अंतर्गत ग्राम से बरामद कर लिया है।
मामले की गुत्थी सुलझाने में थाना प्रभारी दिनेश कुमार सोलंकी, उपनिरीक्षक पंजय सिंह किरार, सहायक उपनिरीक्षक तोपसिंह धुर्वे, आर विजय सिसोदिया, नरेंद्र सोनवे,चेतन सोनी सहित अन्य पुलिस कर्मियों का योगदान रहा।
थाना प्रभारी लांजी, दिनेश कुमार सोलंकी ने बताया कि तलाक शुदा पति को झूठे आरोप में फंसाने के लिए यह षडयंत्र रचा गया। तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए बालिका को सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोपियो के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।