नई दिल्ली,डिजिटल डेस्क : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर अमेरिका इंसानियत में विश्वास करता है, तो उसे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को ‘किडनैप’ कर लेना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को किया था।
पाकिस्तान ने ट्रंप से नेतन्याहू के अपहरण की गुहार लगाई
उन्होंने आगे कहा कि तुर्की भी नेतन्याहू को किडनैप कर सकता है। ऐसा करने में पाकिस्तानी उसका समर्थन करेगा।
गुरुवार को एक टेलीविजन इंटरव्यू में आसिफ ने नेतन्याहू को इंसानियत का सबसे बड़ा अपराधी बताया, साथ ही दावा किया कि इतिहास में कोई भी अत्याचार गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए अत्याचारों से मेल नहीं खाता है।
आसिफ ने कहा, ‘पिछले 4,000-5,000 सालों में किसी भी समुदाय ने ऐसा नहीं किया है जो इजराइल ने फिलिस्तीनियों के साथ किया है। आसिफ ने नेतन्याहू को इंसानियत का सबसे बड़ा अपराधी करार दिया है।’
आसिफ ने नेतन्याहू के समर्थकों को साजा देने का मुद्दा भी उठाया है। उन्होंने कहा कि, ‘कानून उन लोगों के बारे में क्या कहता है जो ऐसे अपराधियों का साथ देते हैं। ‘
नेतन्याहू को ‘मानवता का सबसे बड़ा अपराधी’ घोषित किया
आसिफ ने इजरायली PM को पकड़ने के लिए बार-बार अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि ICC ने भी नेतन्याहू के खिलाफ कार्रवाई की है।
नवंबर 2024 में नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। हालांकि, इजरायल ने इन वारंटों को सिरे से खारिज करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
निकोलस मादुरो पर एक्शन
अमेरिका ने बीते 3 जनवरी को वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को उनके घर से उठाकर हिरासत में ले लिया था।
अब मादुरो पर नार्को टेरिरिज्म को आरोपों को लेकर मुकदमा चलाया जाएगा। हालांकि मादुरों का कहना है कि उन्हें अवैध रूप से किडनैप किया गया है।
