पुणे, संवाददाता : THAR CAR : महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ इलाके में एक किसान अपनी थार कार से इतना परेशान हो गया कि उसने इसे गधों से खिंचवाया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ इलाके से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां शोरूम से खरीदी गई थार गाड़ी से एक किसान इतना परेशान हो गया कि उसने थार गाड़ी को गधों से खिंचवाया और जिस शोरूम से उसे खरीदा था, वहीं लाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान किसान ने ढोल नगाड़े भी बजवाए, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।’
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल किसान अपनी थार कार के बार-बार खराब होने की वजह से परेशान हो गया था। ऐसे में उसने गधों से अपनी कार खिंचवाई और उसे शोरूम में ले जाकर खड़ा कर दिया। ऐसे में शोरूम वाले शर्मिंदा हो गए और अब उन्होंने वादा किया है कि कार को सही से रिपेयर करके देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, पुणे के रहने वाले किसान गणेश सांगडे ने एक साल पहले (18 दिसंबर 2024) को सह्याद्री नामक महिंद्रा शोरूम से “थार रॉस” गाड़ी खरीदी थी लेकिन सालभर के भीतर ही इस गाड़ी में अलग-अलग तकनीकी परेशानी आने लगीं। जिसे लेकर इस गाड़ी के सर्विसिंग के दौरान किसान ने बार बार इसकी शिकायत शोरूम के जिम्मेदार लोगों से की लेकिन फिर भी इसका कोई हल शोरूम के द्वारा निकाला नहीं गया। इस वजह से किसान गणेश सांगडे काफी परेशान हो गए।
शोरूम के नजरअंदाज करने पर गधों से खिंचवाई थार
बार-बार शिकायत करने के बाद भी शोरूम के द्वारा नजरअंदाज किए जाने की वजह से गणेश और उनके भाइयों ने इस थार रॉस गाड़ी के आगे रस्सी से दो गधे बांधे और इन गधों ने गाड़ी को खींचते हुए शोरूम के भीतर तक पहुंचाया। इतना ही नहीं, लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए गधों के आगे ढोल नगाड़े भी बजाए जा रहे थे। यह नजारा देखकर घटनास्थल पर मीडिया भी दाखिल हुई और परेशान किसान गणेश सांगडे से इसकी हकीकत पता करने लगी।
वहीं दूसरी तरफ किसान की इस हरकत से शर्मसार हुए शोरूम के जिम्मेदारों ने यह तमाशा देखकर अपनी गलती होने की बात कबूली और किसान गणेश सांगडे से यह वादा भी किया कि इस बार गाड़ी अच्छी तरह से रिपेयर करने के बाद ही उन्हें सौंपी जाएगी और उन्हें दोबारा कभी शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा।
