पटना, डिजिटल डेस्क : बिहार राज्य में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल बना हुआ है और सियासी सरगर्मी भी चरम पर है। राज्य में एनडीए और महागठबंधन के बीच प्रमुख मुकाबला है। महागठबंधन के प्रमुख घटक दल आरजेडी और कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरूनी घमासान जारी है। इस बीच रविवार को मोतिहारी के मधुबन से टिकट नहीं मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल का एक नेता कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रो पड़ा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मदन शाह ने इस दौरान संजय यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2.7 करोड़ मांगे थे, और जब मैंने देने से इनकार कर दिया, तो पार्टी का टिकट किसी और को दे दिया गया। उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने का वादा किया था।
पिछली बार हार गए थे मदन शाह
मदन शाह ने 2020 में पार्टी के सिंबल पर ही चुनाव लड़ा था लेकिन उस चुनाव में उन्हें दो हजार वोटों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी पार्टी की ओर से सिंबल मिलने की उम्मीद में वो लगातार पटना में डेरा जमाए हुए थे लेकिन पार्टी ने इस बार किसी और को सिंबल दे दिया और उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वो इससे नाराज होकर कुर्ता फाड़कर रोने लगे।
