जौनपुर, संवाददाता : खुटहन ब्लाक मुख्यालय समेत क्षेत्र के चार गांवों में लगे ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण एक सप्ताह से अंधेरा पसरा हुआ है। कनेक्शनधारियों को पेयजल की मुसीबत के साथ – साथ फसलों की सिंचाई भी बाधित चल रही है। आलम यह है कि लोगों को अपना फोन चार्ज करने बाजार में जाना पड़ रहा हैं।
कैराडीह गांव में लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह पूर्व अचानक धू- धू कर जल गया। इसी से ब्लाक मुख्यालय का भी कनेक्शन दिया गया है। ग्रामीणों की परेशानी के साथ – साथ ब्लाक पर भी विद्युत आपूर्ति पूर्णतया ठप चल रही है। जनरेटर चलाकर कर्मचारी जैसे तैसे अपना काम पूरा कर रहे हैं। इसी तरह सौरइयां गांव में लगा 25 केवीए, दौलतपुर और रूस्तमपुर गांवों में दस -दस केवीए का ट्रांसफार्मर दो सप्ताह से जला पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि आनलाइन और आफलाइन दोनों माध्यमों से शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद भी दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। जिसको लेकर कनेक्शनधारी ग्रामीण किसान आक्रोशित हैं।