नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका का हिस्सा बता दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ग्रीनलैंड में ट्रंप अमेरिकी झंडा फहराते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐसा मैप शेयर किया, जिससे दुनियाभर में उथल-पुथल मच सकती है। इस मैप में उन्होंने न सिर्फ ग्रीनलैंड, बल्कि कनाडा और वेनेजुएला को भी अमेरिका का हिस्सा दिखाया है।
ट्रंप ने शेयर की AI जनरेटेड तस्वीर
राष्ट्रपति ट्रंप ने जो तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल (Truth Social) पर शेयर की है, उसमें वे ग्रीनलैंड की धरती पर खड़े नजर आ रहे हैं। साथ में उनके हाथ में अमेरिकी झंडा भी हैं, जिसे वो फहरा रहे हैं। फोटो में उनके साथ उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी दिख रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के ठीक सामने एक साइन बोर्ड लगा है, जिसपर 2026 से ग्रीनलैंड को अमेरिका का इलाका बताया गया है। तस्वीर AI जनरेटेड लगती है।
कनाडा- वेनेजुएला को भी दिखाया अमेरिका का हिस्सा
वहीं, दूसरी तस्वीर में ट्रंप व्हाइट हाउस में यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बैठे हैं। इनमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और अन्य शामिल हैं। ट्रंप के पास एक बोर्ड पर अमेरिका का नक्शा लगा हुआ है। इस मैप पर कनाडा, ग्रीनलैंड और वेनेजुएला को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है।
कनाडा को ट्रंप ने कई बार अमेरिका का 51वां राज्य बताया है। जब जस्टिन ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री थे, तब अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनके सामने ये बात कही थी। हालांकि कनाडा की सरकार ने उनके प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद ट्रंप ने अमेरिका पर भारी भरकम टैरिफ थोपा था। वहीं, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को न्यूयॉर्क लाने के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि इस देश को अब अमेरिका चलाएगा।
