America : ट्रंप प्रशासन क्यों बंद कर रहा सैकड़ों वेबसाइट्स ?

AMERICA-NEWS

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : अमेरिका में सोमवार को सैकड़ों अमेरिकी वेबसाइट्स बंद हो गई हैं। इनमें मानवीय एजेंसी यूएसएआईडी भी शामिल थी, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन बंद कर रहा है। साइबर सुरक्षा और बुनियादी ढांचा सुरक्षा एजेंसी (सीआईएसए) की तरफ से प्रदान की गई लगभग 1,400 संघीय साइटों की लिस्ट में से 350 से अधिक साइटें सोमवार दोपहर तक बंद थीं।

इनमें रक्षा, वाणिज्य, ऊर्जा, परिवहन, श्रम विभागों के साथ-साथ केंद्रीय खुफिया एजेंसी और सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी साइटें भी शामिल थीं।

क्यों बंद हो रही साइट्स ?

साइटें बंद होने का सटीक समय अभी ठीक से पता नहीं चल पाया है, न ही यह जानकारी है कि ट्रंप प्रशासन के निर्देश पर साइटें अस्थायी रूप से ऑफलाइन थीं या हटा दी गई थीं।

वहीं इससे पहले टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के तहत ट्रंप के संघीय लागत-कटौती प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं। सोमवार को मस्क ने लगभग 120 देशों में राहत कार्यक्रम चलाने वाली एजेंसी को ‘आपराधिक संगठन’ बताते हुए कहा कि यूएसएआईडी को बंद कर दिया जाएगा।

मस्क ने किया था USSAID को बंद करने का एलान
यूएसएआईडी की वेबसाइट ऑफलाइन थी क्योंकि कर्मचारियों को ईमेल की तरफ से निर्देश दिया गया था कि वे सोमवार को अपने कार्यालय न जाएं।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसियों सहित कई अमेरिकी सरकारी वेबसाइटों ने भी पिछले हफ्ते ट्रंप के निर्देश के बाद एलजीबीटीक्यू के संदर्भों को हटा दिया है।
जिसमें करदाताओं की तरफ से वित्त पोषित सभी कार्यक्रमों को समाप्त करने का निर्देश दिया गया है जो जेंडर से संबंधित विचारधारा को बढ़ावा देते हैं।

ट्रंप ने पहले दिया था आदेश
अमेरिका की सैकड़ों संघीय वेबसाइट्स ऐसे समय बंद हुई हैं, जब ट्रंप प्रशासन सरकारी खर्च को कंट्रोल करने के लिए कदम उठा रहा है। एलन मस्क के नेतृत्व में सरकारी दक्षता विभाग लगातार सरकार की लागत को कम करने की दिशा में काम कर रहा है।

ऐसे में उम्मीद है कि लागत नियंत्रित करने के कदमों के तहत ही कई वेबसाइट्स बंद हैं। यूएसएआईडी की वेबसाइट भी बंद है और उसके कर्मचारियों को भी ईमेल भेजकर मुख्यालय आने से मना कर दिया गया है। ट्रंप सरकार ने विविधता और समावेशी विभाग को भी बंद करने का आदेश दिया है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World