ऊना,संवाददाता : जिले में सोमवार देर रात को अंधड़ से लोगों के मकानों की छतों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, पेड़ गिरने से तलमेहड़ा-जोल सड़क पर यातायात आठ घंटे प्रभावित रहा।
लगभग 8 घंटे बंद रहा यातायात
ऊना जिले में सोमवार देर रात अंधड़ और बारिश के चलते जोल तलमेहड़ा एवं घालुवाल मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित रहा। उपमंडल बंगाणा के तहत जोल-तलमेहड़ा मार्ग पर चीड़ का भारी पेड़ सड़क मार्ग पर गिर गया। इससे सोमवार रात 12:30 बजे से सुबह आठ बजे तक संपर्क मार्ग बंद रहा। दूसरी तरफ ऊना से घालुवाल जाते समय पुराना होशियारपुर सड़क मार्ग पर भी पेड़ गिरने से सड़क मार्ग एकतरफा बंद हो गया।
मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को वन-वे कर जाना पड़ा। मंगलवार दोपहर तक विभाग की ओर से किसी ने वहां से पेड़ हटाने की जहमत नहीं उठाई। इस कारण वाहन चालकों को रुक-रुककर आगे बढ़ना पड़ा। जानकारी के अनुसार जिले में सोमवार देर रात भारी तूफान से तलमेहड़ा-जोल सड़क पर गिरा पेड़ लगभग आठ घंटे तक तलमेहड़ा-जोल सड़क पर यातायात प्रभावित रहा।
सोमवार देर रात भारी तूफान चलने से जिले के बंगाणा उपमंडल क्षेत्र में कई लोगों की टीनपोश छतों को नुकसान पहुंचा। वहीं सड़क किनारे पेड़ गिरने से तलमेहड़ा-जोल सड़क पर आठ घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। मंगलवार सुबह आठ बजे के करीब वन विभाग के वन रक्षक जसवंत सिंह एवं बृजेश राणा सहित सरकारी ठेकेदार अशोक ठाकुर, नरेंद्र धीमान के प्रयासों से सड़क पर गिरे पेड़ को हटा दिया गया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया।
इसके अलावा किसानों को अपनी फसलों तथा पशुओं के लिए सुखाने को रखा चारा सहित अन्य घास रात को ही समेटना पड़ा। इसके अलावा तूफान के कारण घालुवाल के समीप भी एक पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे आधी सड़क पूरी तरह से यातायात के लिए बंद हो गई। यातायात को रोक कर वन-वे कर सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई।