लखनऊ, शिव सिंह : गुरुवार की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में घना कोहरा बना रहा। सड़कों पर वाहन धीरे धीरे चलते दिखे । कोहरे के साथ गलन लोगों को बहुत परेशान करती रही। इसके पहले बुधवार को हल्की धूप जरुर निकली थी लेकिन हवाओं के चलने की कारन से गलन लोगों को ठिठुराती रही।
पारे में उतार-चढ़ाव और हवा की तीव्रता ठिठुरन बढ़ा रही है। बुधवार को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा ने गलन बढ़ा दिया । इसके चलते धूप बेअसर रही। जबकि तापमान में विशेष बदलाव नहीं आया। अधिकतम तापमान 17 तो न्यूनतम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार , अगले दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ने और न्यूनतम तापमान के लुढ़कने के आसार हैं। फिलहाल गलन से राहत नहीं मिलने वाली ।
आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 13 तक बढ़ी
ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों में 13 जनवरी तक छुट्टी बढ़ा दी गई है। इससे पहले यह अवकाश 6 से 10 जनवरी तक बढ़ाया गया था। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि नौवीं से 12वीं तक के सभी विद्यालय सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे। आदेश के मुताबिक विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य की ये जिम्मेदारी होगी कि कक्षा में ठंड से बचाव की व्यवस्थाएं कराएं। संभव हो तो कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन माध्यम से कराया जाए।