इंदौर, संवाददाता : सबसे तेज टी-20 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज उर्विल पटेल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जिताने में गुजरात के लिए खेल रहे उर्विल ने पिछले वर्ष सबसे तेज लिस्ट-ए में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक भी जड़ा था।
उस शतक से पहले वह इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन फिर उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इस बार तो उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी ने खरीदा भी नहीं। नीलामी संपन्न होने के दूसरे ही दिन उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उनका लक्ष्य केवल मैच जल्दी खत्म करके टीम का रनरेट अच्छा करना था।
ऐसे हो सकती है आईपीएल में एंट्री
उर्विल के लिए अभी आईपीएल खेलने के रास्ते पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। भले ही अब तक किसी फ्रेंचाइजी ने उनसे संपर्क नहीं किया है, लेकिन भविष्य में यदि संभावना बनती है तो टीमें संपर्क भी करेंगी। किसी टीम का पर्स बचा हो या कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो फ्रेंचाइजी उन्हें बुला सकती है।
विगत दो वर्ष से 27 नवंबर का दिन उर्विल के जीवन में बड़े बदलाव और खुशियों भरा रहा है। दोनों ही बार उर्विल पटेल इसी तारीख पर रिकॉर्ड पारी खेली। कीर्तिमान पारी के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनकी प्रशंसा इंटरनेट मीडिया पर की है।
ऋषभ पंत का तोड़ा रिकॉर्ड
उर्विल की तूफानी पारी का शिकार त्रिपुरा की टीम बनी। उर्विल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 28 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया था। उर्विल ने एकसाथ दो दिग्गजों ऋषभ पंत और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पंत ने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक जमाया था। वहीं, क्रिस गेल ने 2013 में केवल 30 गेंदों में सैकड़ा बना दिया था।
यहां चूक गए उर्विल
उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक जड़ा, लेकिन वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने से केवल एक गेंद से चूक गए। एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। साहिल ने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक ठोका था।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक
साहिल चौहान- 27 गेंदों पर सैकड़ा (इस्टोनिया बनाम साइप्रस-2024)
उर्विल पटेल (28 गेंदों पर सैकड़ा (गुजरात बनाम त्रिपुरा- 2024)
क्रिस गेल( 30 गेंदों पर सैकड़ा ( आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स- 2013)
ऋषभ पंत (32 गेंदों पर सैकड़ा ( दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश- 2018)