नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान उन स्टार्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ हर छोटी बड़ी चीज शेयर करती हैं। फिर चाहें वो उनकी फिल्मों को लेकर जानकारी हो या बच्चों को लेकर कोई पोस्ट। फिलहाल बेबो अपने परिवार के साथ छुट्टियों का मजा ले रही हैं। इसकी एक झलक अब उन्होंने फैंस को भी दिखाई है।
करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर किया । इस सेल्फी में अभिनेत्री का स्टनिंग लुक देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद बेबो के फैंस भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखते हुए पूछा कि क्या आज सोमवार है।
करिश्मा कपूर और फैंस ने दिया रिएक्शन
उनके इस पोस्ट पर बेबो की बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि हर कोई आपका मंडे चाहता है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि नहीं, यह शनिवार है। दूसरे ने लिखा कि क्या वह केपटाउन में है। तीसरे ने लिखा कि हमेशा की तरह बेस्ट।