नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड का मोस्ट फेवरेट कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फैमिली के साथ वक्त व्यतीत कर रहे हैं। कैट जहां अपनी आने वाली फिल्म मेरी क्रिसमस को लेकर सुर्खियों में हैं। तो वहीं विक्की कौशल अपनी फिल्म डंकी की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं।
ऐसे में देर रात विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर वाइफ संग एक रोमांटिक फोटो शेयर किया है। जिसमें दोनों क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिखते नज़र आ रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कटरीना कैफ ने क्रिसमस फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इसे सेलिब्रेट किया था।
विक्की और कटरीना ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी के बाद दूसरा क्रिसमस एक साथ सेलिब्रेट किया है। ऐसे में कपल ने अपने घर पर शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें कई सेलब्रेटी भी साम्मिलित थे। इतना ही नहीं इस पार्टी का हिस्सा कटरीना कैफ की ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला भी रही थी।
सबसे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की थी। वहीं अब खुद इस कपल ने एक फोटो साझा की है। फोटो में विक्की कैट को किस करते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा, क्रिसमस तब है जब आप यहां हैं।
सनी और अंगद संग विक्की का डांस
फोटो के अतिरिक्त विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह अपने भाई सनी कौशल और अभिनेता अंगद बेदी के साथ पंजाबी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में तीनों स्टार्स बेहद फनी डांस कर रहे हैं।
विक्की और कटरीनालुक
क्रिसमस के अवसर पर कटरीना और विक्की व्हाइट टी-शर्ट में ट्विनिंग करते नजर आए। फोटो में विक्की और कटरीना क्रिसमस ट्री के साथ पोज देते दिख रहे हैं। फोटोज के बैकग्राउंड में गिफ्ट्स भी नजर आ रहे हैं।