गोरखपुर, संवाददाता : कैंट थाने की पुलिस ने खोये हुए बैग को पांच घंटे में ढूंढकर लंदन के क्रिस्टोफर जान का दिल जीत लिया। विदेशी मेहमान ने खुश होकर बोला-अरे! यहां की पुलिस तो जादूगर है, जादू से कुछ भी ढूंढ़ लेगी। मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि मेरा जो बैग गायब हो गया था, वह मेरे हाथ में है। मेरे लिए यह भारत यात्रा का सबसे यादगार दिन है। इस दिन को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं।
इस तरह भावुक होकर विदेशी नागरिक ने पुलिस का धन्यवाद किया। दरअसल, शनिवार की सुबह करीब सात बजे लंदन निवासी क्रिस्टोफर जॉन कोटे वाराणसी से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफाॅर्म नंबर नौ से ऑटो द्वारा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर चार पर पहुंचे। उन्हें सोनौली की बस पकड़नी थी कि इसी बीच बैग ऑटो में छूट गया। उसमें उनके जरूरी कागजात, एप्पल आईपॉड, कैमरा चश्मा , इंसुलिन की दवा और मोबाइल समेत करीब दो लाख रुपये का सामान था।
इसके बाद उन्होंने कैंट थाने की रेलवे चौकी पर इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए ऑटो तक पहुंच गई, जिसमें बैग छूटा था। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के पास से बैग प्राप्त किया। उसमें सारा सामान सुरक्षित था।