नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली इस देश को वो हस्ती हैं जिससे हर कोई मिलना चाहता है। उनके फैंस जैसे ही उन्हें देखते हैं तुरंत उनके पास पहुंच जाते हैं और घेर लेते हैं। इसी कारण विराट कोहली कई बार सड़कों पर अपनी मर्जी से घूम नहीं पाते और इस बात को वह कई बार कबूल कर चुके हैं। हाल ही में एक बार फिर ऐसा हुआ कि कोहली भारत की सड़कों पर दिखे और फैंस ने उन्हें घेर लिया।
कोहली अपने फैंस के साथ अच्छे से मिलते हैं और उनकी सेल्फी लेने की ख्वाहिश भी कई बार पूरी करते हैं, लेकिन इस बार कोहली अपने एक फैन से नाराज हो गए। उन्होंने फैन को थोड़ा गुस्से भरे लहजे में दूर रहने को कह दिया। इस दौरान कोहली के चेहरे पर नाराजगी साफ देखी जा सकती थी।
कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली कहीं जा रहे हैं और उनके फैंस उनके आस-पास हैं। तभी कोहली कहते हैं, “भाई मेरा रास्ता मत रोको।” इस दौरान कोहली की टोन में चिढ़ साफ सुनाई दे सकती है।
वहीं इसी वीडियो में जब एक फैन कोहली के साथ सेल्फी लेना चाहता है तो कोहली उसे हल्का से धक्का कर साइड में कर देते हैं और इस दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई देता है।
फॉर्म को लेकर चिंतित
कोहली की फॉर्म इस समय भारत के लिए चिंता का विषय बना हुई है। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का बल्ला चला नहीं थी। उनके बल्ले से पांच मैचों में 190 रन निकले थे जिसमें से सिर्फ एक शतक था जो उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बनाया था।
इस सीरीज के बाद टीम इंडिया में बदलाव की आहट सुनाई दे रही है और इस दौरान कई तरह की खबरें भी सामने आ रही हैं। सीरीज के बाद बीसीसीआई अधिकारियों और टीम मैनेजमेंट के बीच हुई रिव्यू मीटिंग में ये साफ कहा गया है कि खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलना होगा। देखना होगा कि कोहली इस बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेते हैं या नहीं।