झालावाड़, कन्हैया लाल : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के आरोपी की गिरप्तारी हेतु श्री चिरंजी लाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन में श्री किशोर सिंह चौहान वृताधिकारी वृत मनोहरथाना के सुपरविजन में श्री विजेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना जावर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर हत्या के ईनामी अपराधी राजू भील की तलाश व पतारसी के प्रयास प्रारम्भ किये गये। घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ मुखबिर मामूर किये जाकर आसुचना तंत्र पर मुलजिम के परिचित एवं रिश्तेदारों के घरों पर सर्च अभियान चलाया जाकर मुलजिम राजू भील को गिरप्तार करने में सफलता प्राप्त की।
तरीका वारदात
अभियुक्त के द्वारा रात्रि के समय मृतक को अकेला देखकर घर में बुलाकर गम्भीर मारपीट कर बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गया। थाना जावर के द्वारा हत्या के ईनामी अपराधी राजू भील को किया गिरफ्तार थाना जावर जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि थाना जावर के ग्राम चंदीपुर में मृतक बीरम पुत्र गौरीलाल जाति लोधा उम्र 55 साल निवासी चन्दीपुर की हत्या के आरोपी राजू पुत्र श्रीलाल जाति भील उम्र 29 साल निवासी चन्दीपुर को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की।
गौरीलाल ,उम्र 55 साल निवासी चन्दीपुर में बताया कि पर खेत से घर आ रहा था। राजू भील द्वारा मुझे घर में ले जाकर मारपीट की। रातभर बेहोश होकर पड़ा रहा सुबह घरवाले अस्पताल लेकर आये रिपोर्ट दर्ज कराई। दौराने ईलाज एस आर जी झालावाड में मृत्यु होने पर हत्या की धरा जोड़ी गई।