नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड का फेमस कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं।परिवार और दोस्तों की बीच रकुल और जैकी ने बुधवार 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लिए। वहीं अब कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया है।
आनंद कारज और सिंधी रिवाज से हुई शादी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने आनंद कारज रीति-रिवाज से एक दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया। इसके बाद सिंधी रीति-रिवाज से भी शादी किया। रकुल सिख परिवार से आती है तो वहीं जैकी सिंधी परिवार से हैं, जिसके चलते इस कपल ने दो रिवाजो से शादी किया।
रकुल और जैकी का वेडिंग लुक
इस खास अवसर पर रकुल प्रीत सिंह ने पीच कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। इस लहंगे में थ्रेड और पर्ल से वर्क किया गया है। इसी के साथ उन्होंने पोल्की और पर्ल नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका कैरी किया हुआ है। उन्होंने डैवी मेकअप, विंग्ड आईज और न्यूड लिपस्टिक से अपने लुक को पूरा किया। तो वहीं, दूल्हे राजा जैकी क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग दोशाला में काफी हैंडसम दिख रहे थे।
सेलेब्स दे रहे हैं बधाइयां
रकुल और जैकी की पोस्ट पर अब फैंस से लेकर सेलेब्स बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने लिखा, बधाई हो। अजय देवगन ने लिखा, बधाई हो। मलाइका अरोड़ा ने लिखा, बधाई हो। इसके अलावा नयनतारा ने लिखा, आप लोगों को बधाई और आप दोनों को ढेर सारा प्यार। इसके अलावा सामंथा रुथ प्रभु, रितेश देशमुख, दीया मिर्जा, विजय वर्मा, अथिया शेट्टी, वरुण धवन, मृणाल ठाकुर ने भी इस कपल को शादी की बधाई दी है।