कानपुर , संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित किदवईनगर में आठ सिंतबर को कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करने और विरोध पर तमाचे जड़ने व उस पर थूकने वाले शोहदे यश को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने उसके घर के पास से पकड़ा है।
मुझे माफ कर दीजिए, आज से हर लड़की को अपनी मां-बहन समझूंगा’
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने गिड़गिड़ाते हुए पुलिस से अपने किए पर माफी मांगी। कहा कि सर, मुझे माफ कर दीजिए, आज से हर लड़की को अपनी मां-बहन समझूंगा। हालांकि पुलिस ने उसे सबक सिखाने के लिए यही वाक्य लिखी तख्ती गले में डलवाई और हाथ जोड़ थाना परिसर में चक्कर लगवाया। इस दौरान वह लंगड़ाकर चल रहा था।
महिला ने शुक्रवार को किदवईनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी
जूही कॉलोनी निवासी महिला ने शुक्रवार को किदवईनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि कुछ साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी। वह कक्षा 11 में पढ़ने वाली बेटी के साथ किराये के मकान में रहती है। वहीं साकेत नगर स्थित इंटर कॉलेज के पास रहने वाला यश कुमार उनकी बेटी को पिछले तीन साल से परेशान कर रहा है। 8 सितंबर की शाम उनकी बेटी रोज की तरह कोचिंग से लौट रही थी, तभी अपने 8-10 साथियों के साथ वहां पहुंचे यश ने उसे बीच रास्ते में रोककर हाथ पकड़ने के बाद साथ चलने का दबाव बनाया।
छात्रा ने विरोध किया तो यश ने उसको तीन तमाचे जड़ दिए। सरेराह युवती के साथ मारपीट होते देख संग कोचिंग पढ़ने वाले छात्रों ने विरोध किया, तो आरोपी और उसके साथियों ने छात्रा की सहेलियों व अन्य बच्चों को भी पीटा। डीसीपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसको सबक सिखाने के लिए वीडियो बनवाया गया है।