हमें भी मिलने मिलने चाहिए अहम रोल :आशा पारेख

amitabh-asha

नई दिल्ली, रिपब्लिक समाचार,एनएआई : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियां आशा पारेख और तनुजा ने गुजरे जमाने में न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी लोग आज भी याद करते हैं। दोनों ही अभिनेत्रियों ने कई सुपर हिट और यादगार फिल्में समाज को दिया हैं। आशा पारेख और तनुजा ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के सामने आने वाली उन चुनौतियों के बारे में वार्ता किया की जिसका असर दोनों अभिनेत्रियो के फिंल्मी करियर में भी देखने को मिलता है। इसी इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अमिताभ बच्चन के ऊपर लेकर भी व्यंग्य कसा।

अमिताभ को लीड रोल मिलने पर कसा तंज

आशा पारिख और तनुजा ने विगत दिनों में मैत्री-फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव को दोनों लोगो ने एक इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उनसे फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद दिग्गज एक्ट्रेस के मौजूदा वक्त में काम लेकर लेकर कई सवाल पूछे गए। इन सवलों पर आशा पारेख ने बड़ी ही ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा, ‘मिस्टर अमिताभ बच्चन के लिए लोग आज भी इस उम्र में भी रोल लिख रहे हैं। वहीं, हमारे लिए लोग रोल क्यों नहीं लिखते हैं।’

आशा पारेख के मुताबिक , ‘हमें भी कुछ ऐसे रोल मिलने चाहिए, जो फिल्मो के लिए जरूरी हों, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। हम लोगो को मां या बहन की भूमिका के रोल मिलते रहते हैं, लेकिन ऐसे किरदारों में कोई दिलचस्पी नहीं है।’ ऐसे में आशा की बातों का समर्थन करते हुए तनुजा ने भी कहा, ‘ हम लोगो दादी की भूमिकाएं के रोल दे दिया जाता हैं।’

वहीं, तनुजा ने वेतन असमानता के बारे में भी अपनी बात को भी रखा । उन्होंने कहा, ‘ फिल्म इंडस्ट्री में वेतन विसंगतिया यह एक ऐसी समस्या है, जो पहले भी थी और आज भी है । फिल्म स्टारो को हमेशा से ज्यादा फीस मिलती रही थी। पुरुषों का हमेशा स्थान ऊंचा रहा है। यहां तक कि हॉलीवुड भी हमेशा से ऐसा होता चला आ रहा है… हम लोग लड़कों को दोषी नहीं ठहरा रहे है । हम लोगो ने पुरषो को शासन करने की शक्तिया दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं