Mau : योग में ही सारी दुनिया का समाधान – स्वामी संकल्प देव

MAU-NEWS

मऊ, संवाददाता : रविवार को युवा भारत उत्तर प्रदेश पूर्व एवं पतंजलि परिवार की मऊ इकाई द्वारा राज्य स्तरीय योग सम्मेलन एवं कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी स्वामी संकल्प देव, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रोफेसर हरिकेश सिंह एवं कृष्णकांत मिश्रा, लोक कल्याण सेवा न्यास के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह, बाल न्याय बोर्ड के सदस्य प्रज्ञा नीरज एवं जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार द्विवेदी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

हर परिस्थितियों में जो अपने को सम रख सके वही योगी है

युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी स्वामी संकल्प देव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग में ही सारी दुनिया का समाधान है एवं हर परिस्थितियों में जो अपने को सम रख सके वही योगी है। बैचारिक प्रदूषण आज की सबसे बड़ी समस्या है, जिसका समाधान योग में ही है। उन्होंने युवाओं सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को हिंसा, वासना, कामुकता, आलस्य, प्रमाद, से बचाना है, बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ ही समाज को संस्कृति के प्रति जागरूकता एवं समर्पण की आवश्यकता है।

उन्होंने युवा भारत की ओर से विद्यार्थियों के लिए आदर्श युवा योगी प्रतियोगिता के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की एवं लोगों को स्वास्थ्य,आहार,निद्रा पर प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने राष्ट्र हित में स्वामी रामदेव व पतंजलि योग पीठ के योगदान को लेकर उपस्थित लोगों के बीच विस्तार से जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में शामिल युवा भारत राज्य प्रभारी बृजमोहन ने युवा भारत द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की, उन्होंने युवा भारत द्वारा आगामी भगत सिंह के बलिदान दिवस 23 मार्च को होने वाले कार्यक्रम के बारे जानकारी देते हुए बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश पूर्व द्वारा 25 जनपदों में योग यात्रा निकाली जाएगी।

इस दौरान बच्चियों के योग प्रदर्शन की प्रस्तुति ने दर्शकों मन मोह लिया। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी दुर्गेशयोगी,भारत स्वाभिमान राज्य संवाद प्रभारी सुरेंद्रनाथ, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी संगीता द्विवेदी, युवा भारत राज्य संरक्षक राजा ज्योति आनंद सिंह, कार्यक्रम प्रभारी मनुश्री गुप्ता, युवा भारत राज्य महामंत्री ज्वाला प्रसाद, शैलेश बरनवाल, मिथिलेश यादव, वायु नंदन मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं