बीजापुर, संवाददाता : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदे पारा व कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में रविवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि बंदेपारा- कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था।
सर्चिंग अभियान के दौरान सुबह घने जंगलों में नक्सलियों ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है। अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। इनकी पहचान की जा रही है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।
इससे पहले नक्सली जंगलों की आड़ से फायरिंग कर रहे थे। सुबह से रुक-रुककर फायरिंग हो रही थी। और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। एएसपी मयंक गुर्जर ने कहा कि मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत जानकारी मिलने पर दी जाएगी।
आठ लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
इससे पहले बीजापुर में सुरक्षा बल के अभियान से डरकर आठ लाख रुपये के इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य नक्सली 62 साल के माचा सोमैया ने शनिवार को तेलंगाना पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। वह तेलंगाना के भूपालपल्ली मंडल के पंबापुर गांव का रहने वाला है। आत्मसमर्पित नक्सली माचा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के दर्जनों कैंप लगातार नक्सल क्षेत्रों में खुलने से संगठन का प्रभाव कम हुआ है।
साथ ही सुरक्षा बलो की ओर से वर्ष 2024 में 200 से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इसमें कई बड़े नक्सली नेता मारे गए हैं। वह अब बूढ़ा और बीमार भी रहने लगा था, इसलिए शीर्ष नक्सली संगठन से पूछकर उसने आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया है।
माचा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल के अभियान और साथ ही विकास कार्यों से नक्सलियों का जनाधार भी घटा है। कई बड़े नक्सली अब आत्समपर्ण करने का विचार बना रहे हैं।