धारवाड़ (कर्नाटक),एनएआई : कर्नाटक के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी पार्टियों ने अपना अपना कमान संभाल लिया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बाद कांग्रेस ने भी चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। दोनों ही पार्टियों ने कई बड़े वादे किए हैं। एक-दूसरे के घोषणाओं पर सवाल भी उठाने लगे हैं। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को ‘प्रजा ध्वनि’ नाम दिया है। वहीं, कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘धोखाधड़ी’ कहा और दावा किया कि अधिकांश कार्यक्रमों की घोषणा मौजूदा भाजपा सरकार ने किया था । उन्होंने आगे कहा, बोम्मई ने कहा कि एक ओर भाजपा देशभक्ति और देश की सुरक्षा के नाम पर वोट मांग रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने देश का फिर से बटवारा करने के लिए देशद्रोहियों से हाथ मिला लिया है।