जालौन,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां बरातियों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में पांच बरातियों की मृत्यु हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जालौन जिले के माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुरा के पास बस पलटने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई और कई बराती घायल हो गए। यह घटना शनिवार रात्रि लगभग 2:30 बजे के आस पास हुई, जब एक अज्ञात वाहन के टक्कर से बारात से लौट रहे बरातियों से भरी बस पलट गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पलटी हुई बस से निकालकर से प्राथमिक सामुदायिक केंद्र माधौगढ़ पहुंचा दिया । प्राथमिक उपचार के तत्काल बाद गंभीर अवस्था में घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर पंहुचा दिया गया है। घटना की सूचना पर एसपी डॉक्टर ईरज राजा भी मौके पर उपस्थित हो गए ।