नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट की दो महीने में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई। जहां विगत महीने के अंत में उनकी फिल्म ‘चंद्रमुखी-2’ रिलीज हुई, तो वहीं अक्टूबर के माह में भी वह अपनी फिल्म ‘तेजस’ के साथ सिनेमाघरों में लौटी।
कंगना रनौट इस एक्शन ड्रामा फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल के साथ हुई। कंगना रनोट इस अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर एक लंबे समय से चर्चा में चल रही थी।
कंगना रनोट की फिल्म तेजस में एक्ट्रेस ने इंडियन एयरफोर्स पायलट ‘तेजस गिल’ का अभिनय अदा किया। जब उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तो फैंस के दिलों में इस फिल्म को देखने की बेसब्री बढ़ गयी थी। जबकि, जब ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो वह कमाल नहीं कर सकी, जिसकी उम्मीद ऑडियंस लगाए बैठी थी।
तेजस ने पहले दिन पर लगभग 1.25करोड़ से बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग हुई थी। शनिवार को फिल्म के व्यवसाय में गिरावट आई और फिल्म ने लगभग 1.3 करोड़ तक का व्यवसाय किया।