नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : यामी गौतम के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत काफी अच्छी हुई। एक तरफ जहां यामी गौतम ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे जानकारी फैंस के साथ साझा किया, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल-370’ (Article-370) को दर्शकों से वाहवाही मिली।
आर्टिकल-370 ने अब अपने तीसरे हफ्ते में कदम रख दिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली आर्टिकल-370 का सोमवार को कैसा हाल रहा चलिए जानते हैं।
सोमवार को आर्टिकल 370 के खाते में कितने करोड़ कमाए
कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने की वजह को विस्तार से बताती हुई इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, यही वजह है कि डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस (Article 370 Box Office) पर भी कम बजट की ये फिल्म एक बेहतरीन कमाई कर रही है। यामी गौतम स्टारर ‘आर्टिकल-370’ के लिए संडे का दिन काफी अच्छा रहा और फिल्म ने 6 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया ।
जबकि , अन्य फिल्मों की तरह वर्किंग डेज की वजह से आर्टिकल-370 की कमाई में भी गिरावट देखने को मिली, लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले यामी की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी व्यवसाय कर गयी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार , इस मूवी ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.75 करोड़ का सिंगल डे पर व्यवसाय किया है।
100 करोड़ पर नज़रे गड़ाये बैठी है आर्टिकल 370
दूसरे हफ्ते में ही आदित्य धर के निर्देशन में बनी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म आर्टिकल-370 ने हाफ सेंचुरी मार दी थी। अब यामी गौतम स्टारर ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में सम्मिलित होने की तैयारी में है। इस फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 52.6 करोड़ तक का नेट कलेक्शन किया है।
