बेंगलुरु, एजेंसी : निर्वाचन आयोग ने शनिवार को बोला लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में विगत 24 घंटों में 6.13 करोड़ रुपये की नकद धनराशि जब्त की गई। इस तरह से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य में जब्त की गई कुल धनराशि 15.78 करोड़ रुपये हो गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, आचार संहिता लागू होने के बाद से 15.78 करोड़ रुपये नकद, 17.3 लाख रुपये मूल्य की वस्तुएं, 23.37 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब, 66.34 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। नकदधनराशि, ड्रग्स,शराब कीमती वस्तुए और अन्य वस्तुओं की जब्ती के संबंध में 496 एफआइआर दर्ज की गई है, जबकि 72,627 हथियार जमा कराए गए हैं।
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने प्रेस वार्ता में कहा कि पुलिस ने बेंगलुरु ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में 5.36 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। इसने बेल्लारी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 203 किलोग्राम चंदन की लकड़ी भी 30 लाख रुपये मूल्य की पकड़ी गई। इस बीच, 16 लाख रुपये नकद धनराशि मैसूरु संसदीय क्षेत्र में जब्त की गई ।
महाराष्ट्र में अब तक 27 करोड़ की नकद धन राशि जब्त
आइएएनएस के मुताबिक , महाराष्ट्र में अब तक 27 करोड़ की नकद धनराशि जब्त की गई है। जबकि 17 लाख लीटर शराब, 699 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है। 3.60 करोड़ रुपये अकेले मुंबई महानगर से जब्त किए गए हैं।