टोक्यो, एपी : जापान के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके में बुधवार की देर रात्रि आए जोरदार भूकंप में नौ लोग घायल हो गए। बीती रात्रि को 6.6 तीव्रता के झटकों के साथ भूकंप महसूस किया गया है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार भूकंप समुद्र की सतह से 50 किलोमीटर (30 मील) नीचे आया और जिसके कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है। अग्निशमन और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बुधवार को कहा कि एहिमे प्रान्त में 6, पड़ोसी कोच्चि में 2 और क्यूशू द्वीप में 2 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जिनमे से ज्यादातर घर गिरने के कारण से घायल हुए हैं।
‘पानी के टूटे पाइप ‘
कोच्चि प्रांत के सुकुमो शहर में कई जगहों में पानी के पाइप लाइन टूट गयी और एहिमे प्रांत के एनान सिटी में एक बौद्ध मंदिर में कब्र के पत्थर गिर गए ।
परमाणु संयंत्रों का क्या है स्थित ?
परमाणु विनियमन प्राधिकरण ने कहा कि क्यूशू और शिकोकु में 3 परमाणु संयंत्रों के चारों रिएक्टर पूरी तरह से ठीक हैं।
जापान विश्व के सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित इलाको में से एक है। मार्च 2011 में 9.0 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी ने जापान के उत्तरपूर्वी तट के बड़े शहरो को तबाह कर दिया। इस त्रासदी में 20,000 ज्यादा लोग मारे गए थे।