मऊ, संवाददाता : सूबे की योगी सरकार की पुलिस जीरो टालरेंस की नीति पर लगातार काम करते हुए नित नये आयाम स्थापित कर रही है। बुधवार को थाना सरांयलखंसी की पुलिस ने अर्न्तराज्यीय साइबर अपराध व आनलाइन बेटिंग गिरोह को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
भारी मात्रा में साइबर संयंत्र बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने छः आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में साइबर जालसाजी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किये हैं। पुलिस ने इन 06 शातिर अपराधियों के कब्जे से 16 मोबाईलफोन, 04 लैपटॉप, 30 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक, 48 सिम किट, 03 पासबुक व 02 मोटरसाईकिल बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दुर्गेश गिरी निवासी सेमरी जमालपुर थाना घोसी मऊ, दीपक कुमार वर्मा निवासी तेजपुरवा सरन बिहार, पी रोहन कुमार एवं हिमांशू साहू निवासीगण जामुल दुर्ग छत्तिसगढ़, रोशन कुमार निवासी चकजोहरा, धनरूवा पटना बिहार व विजय मुण्डा निवासी बरकाकाना रामगढ़ झारखण्ड शामिल हैं।
कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोगों द्वारा मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से दूसरा व्यक्ति बनकर लोगों से छलपूर्वक पैसा बैंक के माध्यम से ले लेते हैं तथा मूल्यवान प्रतिभूति (चेकबुक, पासबुक भिन्न-भिन्न नामों का) छल करने के लिये व उसे कूटरचित करके उसे असली के रुप मे प्रयोग करते हैं और लोगों के खाते से विश्वास दिलाकर कूटरचित व फरेब छल द्वारा उसे असली के रुप में प्रयोग करके लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे को बैंक के माध्यम से निकाल लेते हैं एवं आनलाइन बेटिंग के माध्यम से आईपीएल आदि में लोगों का पैसा लगवाते हैं।
इन्ही पैसों से हम लोग अपना तथा अपने परिवार कर भरण-पोषण करते हैं। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी प्रवीण कुमार सिंह,उ०नि०प्रभात चन्द्र पाठक उ०नि०यू०टी० मनमोहन सिंह, हे०का० सुनील यादव, लव कुमार(चालक),सुरजीत कुमार एवं का० पंकज कुमार थाना सरायलखंसी शामिल थे।