मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क : इन दिनों भले ही सीक्वल और फ्रेंचाइजी मूवी का चलन जोरों पर चल रहा हो, लेकिन फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस (2005) और लगे रहो मुन्ना भाई (2008) मूवी से इसकी शुरुआत काफी पहले कर दिया था।
इसके बाद राज कुमार हिरानी ने इस फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी मुन्ना भाई चले अमेरिका की भी घोषणा कर दिया था , लेकिन यह मूवी ठंडे बस्ते में चली गई।
कब आएगी तीसरी किस्त
अब फिल्म प्रेमियों को नहीं इस फिल्म के कलाकारों को भी इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त का इंतजार कर है। इस फ्रेंचाइजी में सर्किट की भूमिका में सुर्खिया बटोरने वाले अभिनेता अरशद वारसी की मानें तो सभी चाहते हैं इस फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी बने। इस बारे में विगत ही में एक इंटरव्यू में अरशद ने कहा, ‘विधु विनोद चोपड़ा (निर्माता) की इच्छा हैं कि यह मूवी बने,संजय दत्त और राजकुमार हिरानी (निर्देशक) भी चाहते हैं कि यह बने, मैं भी चाहता हूं कि यह मूवी बने, लेकिन मूवी अभी बन नहीं रही है।’
फ्रेंचाइजी के लिए है तीन स्क्रिप्ट
अरशद ने कहा कि फ्रेंचाइजी की तीसरी मूूवी के लिए राजू (राजकुमार हिरानी) के पास तीन अच्छी पटकथाएं (स्क्रिप्ट) हैं, लेकिन सभी में कुछ न कुछ कमी है। मुझे नहीं लगता है कि मूवी फिलहाल में नहीं बन रही हैं। अब समय बहुत बीत चुका है। मैंने राजू से कहा कि जो चीज शुरू हुई है, उसका अंत भी होना चाहिए। ऐसा लगता है कि हमने मुन्ना भाई फिल्म फ्रेंचाइजी को आधे में छोड़ दिया। मुन्ना भाई सीरीज को खत्म (पूर्ण ) करने की आवश्यकता है।