लखनऊ, संवाददाता : हजरत सैय्यदवली शाह बाबा ‘रहमत्तुल्लाह अलैह’ का 66 वाँ उर्स मुबारक “मेला” तेलीबाग क्षेत्र के नेपालगंज में हर साल की तरह इस साल भी बुधवार 5 जून से 11 जून तक लगेगी। उर्स के मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में शनिवार को उर्स के मेले में जवाबी कव्वाली कार्यक्रम लखनऊ के सुहैल दिलकश वारसी और लखीमपुर से रोशनी चंचल के बीच कव्वाली का जोरदार मुकाबला चला। जिसमें क्षेत्रीय पार्षद के०एन० सिंह एवं तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजन मिश्रा समेत तमाम सम्भ्रांतजनों ने बाबा की मजार पर पहुँचकर माथा टेका और कव्वाली का आनन्द लिया। वहीं रविवार को बिहार के मशहूर कव्वाल परवेज रंगीला और पीलीभीत की मुस्कान डिस्को ने शमा बांध दी। उर्स में सोमवार को कानपुर से आये हरदिल अजीज कव्वाल शरीफ परवाज और सम्भल की सनम वारसी के जवाबी कव्वाली का मुकाबले ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
उर्स कमेटी के अध्यक्ष डी०के० मिश्रा ने मेले में आने वाले सभी लोगों का स्वागत किया, उन्होंने कहा कि बाबा की मजार पर लगने वाला उर्स मेला आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। मेला कमेटी के संगठन मंत्री रिजवान इदरीसी ने बताया कि मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा, सभी लोगों से गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचकर बाबा के दर्शन कर मेले का आनन्द लें।