मऊ, संवाददाता : जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने गुरुवार को नगर क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय बकवल एवं शिक्षा क्षेत्र परदहां के कंपोजिट विद्यालय रणबीरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने संचालित कक्षाओं के छात्रों के गुणवत्ता स्टार की भी जांच की। कंपोजिट विद्यालय रणबीरपुर में शिक्षा की गुणवत्ता स्तर अच्छी पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अध्यापकों की सराहना भी किया।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों से नियमित समय से विद्यालयों पर उपस्थित रहकर प्रयास करने को कहा, जिससे ये छात्र अपने जीवन में सफल हो सके तथा अपने शिक्षकों को भी याद करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी खुद एक शिक्षक के रूप में भी नजर आए उन्होंने बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारियां साझा किया।
जिलाधिकारी ने बरसात के बाद संचारी रोग को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रों को भी मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक करने एवं उनसे बचाव के उपायो की जानकारी को साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों के अध्यापकों से शिक्षक अभिभावक बैठकों के दौरान बच्चों को नियमित स्कूल भेजने, संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।