पीटीआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पास सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ झड़प में दो प्रमुख कमांडरों समेत आठ अफगान तालिबान सैनिक मारे गए हैं। सप्ताहांत में खुर्रम सीमावर्ती जिले में हुई गोलीबारी में 16 सैनिक घायल भी हुए हैं। अफगान पक्ष ने शनिवार सुबह पाक-अफगानिस्तान सीमा पर पालोसिन इलाके में भारी हथियारों से एक पाकिस्तानी चेकपोस्ट पर हमला किया।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग! पाक सेना ने आठ तालिबानी सैनिकों को मारा; व्यापार भी किया बंद
![war between pakistan and afghanistan](https://republicsamachar.in/wp-content/uploads/2024/09/war-between-pakistan-and-afghanistan.webp)