नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : पायल कपाड़िया की बनाई गई फिल्म, ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने इतिहास बना दिया है। गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों की नामांकन लिस्ट आ गई है। इसमें पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को दो नामांकन मिले हैं। साल 2024 में कान फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड पर कब्जा जमाने के बाद अब यह फिल्म गोल्डन ग्लोब में भी पुरस्कार पर दावेदारी जताने जा रही है।
मूवी तीन महिलाओं की दोस्ती पर आधारित है
पायल कपड़िया की यह फिल्म मुंबई में तीन महिलाओं और उनकी दोस्ती की कहानी है। वहीं फ्रेंच म्यूजिकल कामेडी फिल्म ‘एमिलिया पेरेज’ को 10 श्रेणियों में नामांकित किया गया है। भारतीय निर्देशक पायल कपाड़िया की फिल्म आल वी इमेजिन एज लाइट को दो श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है।
27 श्रेणियों में नामांकनों का किया गया एलान
इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर गैर-अंग्रेजी श्रेणी नामांकन पाया है। सोमवार को गोल्डन ग्लोब 2025 के लिए 27 श्रेणियों में नामांकनों का एलान हुआ है। इस साल कॉमेडियन निक्की ग्लेसर गोल्डन ग्लोब समारोह को होस्ट करेंगे।
इन पुरस्कारों का आयोजन पांच जनवरी, 2025 को होगा। मोशन पिक्चर (गैर अंग्रेजी श्रेणी) में पायल की फिल्म का मुकाबला ‘एमिलिया पेरेज’ और हारर फिल्म द गर्ल विद द नीडल से होगा। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक वाली श्रेणी में पायल कपाड़िया को नामांकन मिला है।