श्रावस्ती, संवाददाता : जिले के तुलसीपुर के नरैनापुर में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पहुंचा एक तेंदुआ एक घर में घुस गया जिसे गृहस्वामी ने कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम जाल मंगाकर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी में लगे है ।
हरदत्त नगर वन क्षेत्र व थाना क्षेत्र मल्हीपुर के ग्राम जोगिया के मजरा नरैनापुर निवासी दलबीर शर्मा शुक्रवार सुबह करीब छह बजे शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था जिसे कुछ दूरी पर एक जंगली जानवर गांव की तरफ आता दिखा। भागकर घर पहुंचे दलबीर ने इसकी जानकारी अपने बाबा को दिया। उन्होंने बताया कि यह तेंदुआ है। जो गांव निवासी रामधन यादव के घर के अंदर चला गया जिसे कमरे में घुसता देख रामधन ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।
इसकी सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी हरदत्त नगर गिरंट सहित मल्हीपुर पुलिस को दिया। सूचना पर रेंजर गिरंट राममिलन, रेंजर ककरदरी सुबोध शुक्ला, उप वनाधिकारी आरपी सिंह, थानाध्यक्ष मल्हीपुर जयहरि मिश्रा व गिरंट शैलकांत उपाध्याय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में वन विभाग की तरफ से तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल व पिंजरा मंगाया गया है।
घटना की जानकारी के बाद डीएफओ बी शिव कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं। अब तक जाल नहीं लगाया गया है। वहीं, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद है जिस कमरे में तेंदुआ कैद है उसमें अंधेरा होने के कारण अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।