तुर्किये में फिर लगे 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

19_02_2023-earthquake_1200_23333919

अंकारा,एनएआई : तुर्किये में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार को मध्य तुर्किये क्षेत्र में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के मुताबिक भूकंप 10 किमी (6.21 मील) की गहराई पर था, लेकिन भूकंप आने के बाद किसी के भी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।

45000 से अधिक लोगों की हो चुकी मृत्यु

तुर्किये और सीरिया में बीते दिनों आए भूकंप के चलते लोगों की मृत्यु का आंकड़ा 45000 को पार कर गया है। जैसे-जैसे बचाव अभियान कार्य कर रहा है, मरने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। तुर्किये में करीब 2,64,000 अपार्टमेंट भूकंप से नष्ट हो गए हैं। इन अपार्टमेंट में रहने वाले लाखों लोगों में से हज़ारो लोग मारे गए हैं या घायल हैं या फिर लापता हैं। लाखों लोगों की जान बच गई है, लेकिन उनका सब कुछ खत्म हो चुका है, और वे बेघर होकर इस भीषण ठंड में मामूली सुविधाओं के सहारे दिन काट रहे हैं।

तुर्किये और सीरिया में 20 लाख से ज्यादा बेघर लोग अस्थायी टेंटो में निवास कर रहे हैं। तुर्किये के भूकंप प्रभावित क्षेत्रो में बचाव अभियान चला और अब राहत सामग्री पहुंच रही है लेकिन सीरिया की स्थिति बहुत खराब है। वहां के उत्तर-पश्चिम इलाके में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। इस इलाके में विद्रोहियों का कब्जा है और वे प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री नहीं पहुंचने दे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं