टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया के सामने वनडे की चुनौती है। शुक्रवार को पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के ‘नए कप्तानों’ स्टीव स्मिथ और हार्दिक पांड्या की भी परीक्षा होगी।
दोनों टीमों के नियमित कप्तान पैट कमिंस और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। कमिंस अपनी मां के निधन के कारण पूरी सीरीज से हट गए हैं जबकि रोहित पारिवारिक कारणों से पहले वनडे में नहीं होंगे।
वॉर्नर की वापसी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम में कमिंस के स्थान पर किसी नाम की घोषणा नहीं की है। कोहनी की चोट के कारण आखिरी दो टेस्ट से बाहर होने वाले अनुभवी डेविड वॉर्नर सीमित ओवरों की टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम में हुए कई बदलाव
तेज गेंदबाज जे रिचर्डसन के चोटिल होने के बाद नाथन एलिस को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी नहीं है एश्टन एगर टेस्ट सीरीज के बीच में स्वदेश भेजे जाने के बाद वापस आ गए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श की वापसी हो गई है।
हार्दिक से प्रभावित सुनील गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, मैं टी-20 प्रारूप में हार्दिक की कप्तानी से बहुत प्रभावित हूं। मेरा मानना है कि अगर वह मुंबई में पहला मैच जीत जाता है, तो 2023 में विश्व कप खत्म होने के बाद आप भारत के कप्तान के लिए उसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं