दुर्ग, संवाददाता : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है। अब दुर्ग में दो महीने पहले शादी हुए दंपती की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक मुकेश कुर्रे और कमलेश्वरी कुर्रे की शादी 2 महीने पहले हुई थी। दोनों लोग स्कूटी से रायपुर अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर भिलाई कोहका जा रहे थे।
जिले में सड़क हादसे में मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार नवदंपति को देर रात अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर कुचलकर फरार हो गया। नवदंपती की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को सुपेला अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई।
मुकेश कुर्रे और पत्नी कमलेश्वरी की हुई दर्दनाक मौत
भिलाई कोहका निवासी मुकेश कुर्रे अपनी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे के साथ देर रात रायपुर की ओर से अपने घर कोहका जा रहे थे। इसी समय पावर हाउस ओवर ब्रिज के पास अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर कुचलकर फरार हो गया। नवदंपति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर दोनों के शव को सुपेला अस्पताल पीएम के भेजवा दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाईवे को कुछ देर के चक्का जाम कर दिया।
चक्काजाम की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया गया। मृतक मुकेश कुर्रे और कमलेश्वरी कुर्रे की शादी 2 माह पहले हुई थी। दोनों स्कूटी से रायपुर अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर भिलाई कोहका जा रहे थे। मृतक मुकेश सुपेला में प्रिटिंग प्रेस में काम करता था। खुर्सीपार पुलिस मर्ग कायम कर फरार ट्रक और ड्राइवर की पतासाजी में जुट गई है।