सुकमा,संवाददाता : सुकमा जिले के कोंटा और भेज्जी थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग कार्रवाई में कुल छह नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें दो पर कुल तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये नक्सली कोन्टा एरिया कमेटी से जुड़े सक्रिय सदस्य थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी मुया और कुंजाम मुका शामिल हैं, जो 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर फायरिंग और 2024 में ग्रामीण ताती बुधरा की हत्या जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ पहले से आपराधिक प्रकरण दर्ज थे और इनकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। इन्हें ग्राम पीलावाया के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वहीं, भेज्जी इलाके में चार संदिग्ध नक्सली रैकी करते पकड़े गए, जिनकी निशानदेही पर कोत्ताचेरू और गोरखा के जंगलों से एक टिफिन बम, डेटोनेटर और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। सभी गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस संयुक्त कार्रवाई में थाना कोंटा-भेज्जी पुलिस, डीआरजी और सीआरपीएफ की 218 व 219 बटालियन शामिल रही।