नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें 31 जुलाई को भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने का अनुमान है। पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले एक-दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई हिस्सों में “तेज से बहुत तेज बारिश” होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में भारी वर्षा से बिगड़े हालात
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुना में सेना के रेस्क्यू आपरेशन के बाद अब शिवपुरी में भी सेना को बुलाना पड़ा है। ग्वालियर-चंबल अंचल में चंबल और सिंध नदियां उफान पर हैं। दमोह में 24 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। करीब 500 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भोपाल अंचल में पिछले दो दिनों की बाढ़ में 12 लोगों की जान चली गई है और करोड़ों की संपत्ति को नुकसान हुआ है।
नाले में जलस्तर बढ़ने से रास्ता बंद
शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र के पचावली गांव में 30 स्कूली बच्चे फंसे हुए हैं। बदरवास के निजी स्कूल की बस बच्चों को लेने गई थी, लेकिन नाले में जलस्तर बढ़ने से रास्ता बंद हो गया। बच्चों को सरपंच के घर में सुरक्षित रखा गया है। अन्य गांवों में भी करीब 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की सूचना है।
मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य के लिए सेना से दो हेलीकाप्टर की मांग की है, ताकि फंसे लोगों को एयरलिफ्ट किया जा सके। प्रशासन ने 91 गांवों के लिए 64 राहत शिविर स्थापित किए हैं। उधर, श्योपुर में पार्वती और सीप नदियों में उफान के कारण बड़ौदा क्षेत्र में भी जलभराव हो गया है।
राजस्थान का मप्र से सड़क संपर्क कटा
राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सीकर, टोंक सहित दर्जन भर से अधिक जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं। इन जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के 14 जिलों में अगले दो दिनों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।