बेंगलुरु(कर्नाटक),रिपब्लिक समाचार,ब्यूरो : पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने स्पष्ट कर दिया कि इस बार वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। येदियुरप्पा ने अपनी बढ़ती आयु का हवाला देते हुए इसकी घोषणा की। पत्रकार वार्ता के दौरान येदियुरप्पा ने कहा, मैंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय किया है। इसीलिए सीएम पद से भी इस्तीफा दिया था, क्योंकि मैं पहले ही 80 वर्ष की उम्र पार कर चुका हूं।
उन्होंने आगे कहा कि भले ही मैं 80 वर्ष से अधिक हो गया हूं, मैं इस बार ही नहीं बल्कि अगली बार भी राज्य में घूमूंगा। येदियुरप्पा ने आगे कहा, भाजपा को कर्नाटक में पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा पुनः सत्ता में वापस आएगी। येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई मेल ही नहीं है। मैं कांग्रेस नेताओं से पूछता हूं कि उनका नेता कौन है ?