नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘पिछले 60 वर्षो में CBI ने अपने शानदार सफर तय किया है अनुशासनात्मक जांच एजेंसी के तौर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। आज CBI का दायरा आज बहुत बड़ा हो चुका है। महानगरो से लेकर जंगल तक CBI को जांच का सामना करना पड़ रहा है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के विज्ञान भवन में सीबीआई के हीरक जयंती समारोह में भाग लिया । इस दौरान नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा शिलांग, नागपुर, पुणे और में सीबीआई के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया। पीएम ने सीबीआई के हीरक जयंती समारोह पर डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का भी जारी किया। इस उपलक्ष्य पर ट्वीटर अकाउंट भी लॉन्च किया गया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सीबीआई के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंशा किया । भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष पर भी निशाना लगाया । उन्होंने कहा, ‘देश के प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर (CBI) पूरा किया है। ये छह दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं। आज यहां CBI के प्रकरणों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट का संग्रह भी जारी किया गया है। ये CBI के 60 वर्षों के इतिहास के सफर को दिखाता है।’