कानपुर ,संवाददाता : कानपुर में छठ पर्व के कारण दिल्ली और मुंबई से बिहार तथा पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। लोग कोच के अंदर चादर बांधकर सफर कर रहे हैं। गेट से लेकर गैलरी और शौचालय तक पैर रखने की भी जगह मिल रही है। वहीं आरपीएफ, जीआरपी को भीड़ नियंत्रित करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
नहाए-खाए के साथ शनिवार से छठ पर्व की शुरुआत हो रही है।
इससे दूसरे राज्यों में नौकरी करने वाले लोग बिहार तथा पूर्वांचल लौट रहे हैं। वहीं दीपोत्सव के बाद छुट्टी मनाकर भी लोग नौकरी पर वापसी कर रहे हैं। इससे ट्रेनों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। शुक्रवार को सीमांचल और जोगबनी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह व सात पर पहुंचीं, तो अंदर बैठे यात्रियों की भीड़ के चलते जनरल और स्लीपर कोच के दरवाजे ही नहीं खुले। घर जाने के लिए परेशान लोग काफी देर तक दरवाजे पीटते रहे। यही हाल चौरीचौरा और दूसरी स्पेशल ट्रेनों का भी रहा।
सेंट्रल पर रही भी रही श्रद्धालुओं की भीड़
भीड़ के चलते कोई गेट पर लटककर सफर कर था तो कोई खिड़की और सीट के बीच में चादर बांधकर लेटा था। शौचालय में भी लोगों ने कब्जा कर रखा था। जनरल और स्लीपर कोच बंद होने पर लोग एसी कोच में घुसने लगे। इस पर आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार, जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ओमनारायण सिंह ने सुरक्षाबलों के साथ उन्हें जबरन उतारा। उधर, शनिवार को मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम में लगने वाले दरबार में जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी सेंट्रल पर रही।
गेट पर खड़े थे यात्री, कोच में चढ़ते समय प्लेटफार्म पर गिरी महिला
चौरीचौरा एक्सप्रेस में भीड़ के कारण शुक्रवार को एक महिला कोच में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म पर गिर गई। ट्रेन शाम 4:50 बजे सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। इस बीच एक महिला कोच में चढ़ने का प्रयास करने लगी। गेट पर भीड़ अधिक होने से उसे धक्का लगा और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गई तभी दूसरे यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। आरपीएफ जवानों ने उसे किसी तरह दूसरे कोच में अंदर चढ़ाया।
छठ पूजा के कारण दिल्ली और मुंबई से आने वाली व बिहार तथा पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ है। सेंट्रल स्टेशन से नियमित दिनों की तरह ही यात्री आ जा रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ होने से कुछ असुविधा हो रही है। -आशुतोष सिंह, डिप्टी सीटीएम, कानपुर सेंट्रल स्टेशन
बसों में भी लौटने वालों की भीड़
दीपावली के बाद अब लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं। इस वजह से दिल्ली, मुंबई जैसे रूटों पर जाने वाली परिवहन निगम की बसों में भीड़ बढ़ने लगी है। आसपास के झांसी, प्रयागराज, रायबरेली, हमीरपुर, लखनऊ जैसे रूटों की बसों में भी काफी संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं। झकरकटी बस अड्डा के एआरएम पंकज तिवारी ने बताया कि शनिवार से यात्रियों की भीड़ और बढ़ने का अनुमान है। जिन रूटों पर जरूरत होगी वहां रिजर्व में खड़ी बसें चलाई जाएंगी।
