गोरखपुर, ब्यूरो : CM Yogi Adityanath news : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी स्कूलों में ‘वंदे मातरम’ अनिवार्य करने की बात कही है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि वंदे मातरम का विरोध न केवल अनुचित है, बल्कि यह भारत के विभाजन के पीछे एक दुर्भाग्यपूर्ण कारण भी रहा है।
वंदे मातरम में कांग्रेस ने संशोधन का प्रयास किया- CM योगी
सोमवार (10 नवंबर) को गोरखपुर में ‘एकता यात्रा’ और राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप याद करिए एक ऐसा गीत जिसने पूरे भारत की सोई हुई चेतना को जागरूक किया हो। हर क्रांतिकारी ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष करके देश की आजादी के आंदोलन में कूद पड़ा था। जो मंत्र भारत की आजादी का कारण बना, उस मंत्र को भी सांप्रदायिक कहकर उसमें संशोधन करने का प्रयास कांग्रेस ने किया। कांग्रेस ने कहा कि 5 और 6 छंद को क्यों पड़ना है, दो छंद में ही हो जाएगा।
‘सभी शैक्षणिक संस्थानों में अनिवार्य करेंगे वंदे मातरम’
गोरखपुर से सीएम योगी ने ऐलान किया कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए। राज्य के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ का गायन अनिवार्य करेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के अंदर हर नागरिक के मन में भारत माता अपनी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव जागृत हो सके।
